Business
उत्तरकाशी एवलांच हादसे में 2 की मौत, 8 लोगों का हुआ रेस्क्यू, सीएम धामी ने दी ये जानकारी
उत्तरकाशी एवलांच हादसे में 2 की मौत, 8 लोगों का हुआ रेस्क्यू, सीएम धामी ने दी ये जानकारी
उत्तरकाशी एवलांच हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी. उन्होंने बताया कि 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी टीमें बचाव में लगी हुई है. भगवान से प्रार्थना है कि सभी लोग सुरक्षित लौट आएं.
इससे पहले राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तरकाशी में पर्वतारोहण संस्थान के 28 ट्रेनी पर्वतारोही पर्वतारोहण के लिए गए थे. घटना 14,000 फीट की ऊंचाई पर हुई. 8 को बचा लिया गया, जबकि अन्य के सटीक स्थान का अभी पता नहीं चल पाया है. दो महिला पर्वतारोही शायद जिन्दा नहीं बचीं.
दूसरी ओर समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रिंसिपल अमित बिष्ट ने जानकारी दी किउत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हिमस्खलन में दस की मौत हो गई.