ईद व दीवाली दोनो ही समाज को एक सूत्र में पिरोने का करते काम”-मौलाना नदवी
ईद व दीवाली दोनो ही समाज को एक सूत्र में पिरोने का करते काम”-मौलाना नदवी
जमात ए हिन्द इस्लामी जरवल द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में शामिल हुए विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, समाज को आपसी भाईचारे व मिलजुलकर रहने का दिया सन्देश।
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी बहराइच
रविवार को जनपद बहराइच के नगर पंचायत जरवल स्थित शहनाई मैरिज हाल में जमात ए इस्लामी हिन्द जरवल, के संयोजन से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मौलाना बरकत अली नदवी, बौद्ध भिक्षु महंत उमाशंकर, निरंकारी सन्त रामनरेश, गायत्री परिवार से गोमती प्रसाद, सहित लोकतंत्र सेनानी प्रमोद गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुभारंभ रज्जब अली द्वारा तिलावते कुरआन ए पाक से हुआ, इसके बाद आयोजक द्वारा कार्यक्रम के औचित्य और उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया ।
सन्त राम नरेश जी ने कहा सभी मानव जातियां एक है आपस मे भेद भाव नही होना चाहिए, गायत्री परिवार से आये गोमती प्रसाद जी ने कहा यदि संसार मे सुख शांति लाना है तो सभी धर्मों के संस्थापकों की दी हुई शिक्षाओं को ग्रहण करना होगा। बौद्ध सन्त उमाशंकर ने भी अपने विचार रखे। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता ने दोनो समुदायों के बीच में हमेशा प्रेम और सौहार्द के प्रतीक समारोह के आयोजन की प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मौलाना बरकत अली ने ईद ओर रमज़ान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमे अमन व चैन के लिए रमज़ान ईद दिवाली होली को बराबर समझकर मिलकर साथ मनाना होगा।
उन्होंने कहा बेशक इंसान की रगों में खून के ग्रुप अलग हैं, मगर हम सबके आँसू एक जैसे होते हैं। जब तक हम एक दूसरे के दुःख दर्द में शामिल रहेंगे हमारा समाज और मुल्क मज़बूत रहेगा। इस मौके पर लगभग 45 लोगों को क़ुरआन मजीद का हिन्दी रूपांतरण भेंट किया गया। कार्यक्रम को शिक्षक आसिफ अली, ख़लीकउज़्ज़मा आदि ने भी सम्बोधित किया, जबकि संचालन शिक्षक व वक्ता अलीम अहमद ने किया। कार्यक्रम आयोजन में शहनाई मैरिज हाल के प्रबंधक अकरम सईद का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर हाफिज अबरार,मास्टर शकील, मौलाना अशफ़ाक़, सैफ, साहिल,अली, शानु क़मर, अनीस राइनी,सलमान, हनीफ,पवन, उमाकांत, संजय वर्मा, बृजेश पाठक, सी.पी. यादव, रवीन्द्र वर्मा,जय प्रकाश, कुमार सुप्रभातम मिश्रा, घनश्याम वर्मा,अनिल वर्मा, मनोज मिश्रा, राजकमल, मुकर्रम, पप्पू, तालिब अली, सरफ़राज़, तारिक, रिज़वान, बाबू, राम चंद्र, धर्मेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।