आशा बहुओं ने बैठक कर सीएचसी अधीक्षक पर लगाए गम्भीर आरोप
आशा बहुओं ने बैठक कर सीएचसी अधीक्षक पर लगाए गम्भीर आरोप
के.के.मिश्रा बहराइच
आशा बहुओं बहुओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर के अधीक्षक पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
आरोप है कि-
आशा बहुओं के बैठने के लिए सरकार ने जो व्यवस्था की है वह सारा सामान अधीक्षक के कस्टडी में रहता है
बीसीपीएम का पद रिक्त है फिर भी कोई अधिकारी नही दे रहा ध्यान
अधीक्षक कहते हैं हमारे जेब में नहीं है तनख्वाह
निरीक्षण भवन पयागपुर में दिया आशा बहुओं ने दिया धरना
सीएससी अधीक्षक की बदसलूकी से आशा बहू परेशान,शराब के नशे का आरोप
आए दिन रहते हैं विवादों में सीएचसी अधीक्षक संदीप मिश्रा
सीएचसी अधीक्षक को किसका मिल रहा संरक्षण
सीएससी अधीक्षक के हरकत से जनप्रतिनिधि अनजान
जरिश्वत लेने वाले डॉक्टर अनस खान को सीएचसी अधीक्षक के संरक्षण का आरोप
सीएचसी के ठीक सामने डॉ अनस खान ने खोला प्राइवेट क्लीनिक