सोनभद्र : आवारा पशुओं की दिनचर्या से आम जनमानस को परेशानी
सोनभद्र : आवारा पशुओं की दिनचर्या से आम जनमानस को परेशानी
ओबरा बाजार में आम जनता के साथ साथ आवारा पशुओं की बाजारी ने आम जनता को भय में डाल रखा है, कुछ आवारा पशु जो अपने मालिको द्वारा बेघर कर दिए गए है अपने पेट को भरने के लिए पूरी तरह से बाजार में आए खरीदारों के समान पे निर्भर हो गए है।
राशन दुकानों के सामने और इर्द गिर्द रहकर खरीदारों के समानो की नोचा नोची से अपने को जिंदा रखते है, उनके कार्य के बीच में आए खरीदार को भी अपने हमले का शिकार बनाते है, जिससे कुछ अपने टांग और हाथ तोड़वा चुके है, कुछ सांड के झगड़े भी आम जनता को भय में रखते है, उनकी लड़ाई से बाजार में ट्रैफिक का रुकाव होता है जिससे लोगो के आवागमन में भी असुविधा होती है।
प्रशासन द्वारा चलाए गए पशु अभियान के बावजूद इस समस्या से निजाद मिलता नही दिख रहा है, आखिर इन पशुओं की देख रेख के लिए कोई व्यवस्था कब और कैसे लागू होगी ताकि आम जनता को भी असुविधा से मुक्ति मिले और बेजुबान पशुओं को भी उनके भरण पोषण के लिए एक व्यवस्था हो।