Newsbeat
आर्थिक तंगी से परेशान ग्रामीण ने फांसी लगाकर दी जान
आर्थिक तंगी से परेशान ग्रामीण ने फांसी लगाकर दी जान
सारा जमीन भी बेच चुका था ग्रामीण, शव पोस्टमार्टम को भेजा
के.के.मिश्रा बहराइच
शरदपारा गांव निवासी ग्रामीण ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शरद पारा गांव निवासी राजकुमार कश्यप पुत्र कृपा राम कई दिनों से आर्थिक तंगी से परेशान चल रहा था। गुरुवार को राज कुमार ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के लोगों ने फखरपुर पुलिस को जानकारी दी। थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के भतीजा मनोज कुमार ने बताया कि चाचा शराब पीने के आदी थे। वह सारा जमीन और घर का सामान भी बेच चुके थे। अंत में घर का खर्च चलाने का भी पैसा नहीं था। जिससे परेशान होकर कृपाराम ने फांसी लगाकर जान दे दी।