आफताब ने 10 घंटे तक श्रद्धा के टुकड़े किए:थक गया तो खाना खाया, बीयर पी; फिर नेटफ्लिक्स देखकर चैन से सो गया
आफताब ने 10 घंटे तक श्रद्धा के टुकड़े किए:थक गया तो खाना खाया, बीयर पी; फिर नेटफ्लिक्स देखकर चैन से सो गया
श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला अब भी पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। आफताब के झूठ लगातार सामने आ रहे हैं। उसने इस शातिराना तरीके से हत्या की है कि पुलिस के लिए अदालत में इस हत्या को साबित करना बड़ी चुनौती है। पुलिस के मुताबिक, उसे श्रद्धा को मारने का अफसोस नहीं है। वह लॉकअप में चैन से सो रहा है। आज उसे साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उधर, मुंबई के वसई की पुलिस भी हैरान है कि उन्हें पूछताछ के दौरान आफताब पर जरा भी शक नहीं हुआ था और उन्होंने उसे जाने दिया। श्रद्धा के दोस्तों, परिवार और पुलिस सूत्रों से बात करके आफताब की एक ऐसे डीसेंट बॉय की छवि बनती है, जिसके कातिल होने का शक शायद ही किसी को होता। इस हत्याकांड की कड़ियां मुंबई से लेकर दिल्ली तक बिखरी हैं और उन्हें जोड़ना आसान काम नहीं है