Newsbeat
आपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत,सीएमएस पर लापरवाही का आरोप
आपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत,सीएमएस पर लापरवाही का आरोप
के.के.मिश्रा बहराइच
जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से प्रसूता की मौत हो गई। आरोप है कि जिला अस्पताल के सीएमएस ने खून दिलाने के बजाय उसको को भगा दिया जिससे प्रसूता की मौत हो गयी।
प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म दिया है।रूपा देवी पत्नी मंगरु दरिया पुरवा बुबकापुर बहराइच निवासी प्रसूता आज जिला अस्पताल में ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती हुयी थी।
शरीर मे खून की कमी को देखते हुए डॉक्टर ने सीएमएस से फ्री ब्लड को लिखा।महिला के पति मंगरु जब अपनी पत्नी के लिए खून लेने के लिए सीएमएस से कहा तो सीएमएस ने उसको भगा दिया ।
ऑपरेशन के दौरान शरीर में खून की कमी होने की वजह से रूपा देवी की मौत हो गई।मृतक महिला के पति ने सीएमएस पर खून न देने का आरोप लगाया है,जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गयी।फिलहाल पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।