आग ने मचाया तांडव, 82 मकान जलकर राख, चार घायल,40 मुर्गी और एक बकरी की मौत
आग ने मचाया तांडव, 82 मकान जलकर राख, चार घायल,40 मुर्गी और एक बकरी की मौत
के.के.मिश्रा बहराइच
आंधी पानी के बीच ही जिले के दो गांव में आग लग गई। अग्निकांड में 82 मकान जलकर राख हो गए। सामान निकालने के चक्कर में महिलाओं समेत चार झुलसकर घायल हुए हैं। आग की चपेट में आने से 40 मुर्गियों के साथ एक बकरी की झुलसकर मौत हो गई। वहीं 20 मवेशी घायल हो गए।
जिले में शनिवार रात को आंधी पानी के बीच अग्निकांड की घटनाओं ने भी ग्रामीणों को परेशान किया। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम रायगंज में रात एक बजे के आसपास आग लग गई। अग्निकांड में रायगंज गांव निवासी छत्रपाल, जवाहिर लाल, दुर्गेश, राम दास, प्रदीप, फुलकारा देवी, राकेश कुमार, धर्मेंद्र, जवाहर समेत 10 ग्रामीणों के मकान जल गए। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सैयद नगर में रात 12 बजे के आसपास आग लग गई। अग्निकांड में 72 ग्रामीणों के मकान जलकर राख हो। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी पहुंच गए।।दमकल कर्मियों ने रविवार सुबह 11बजे तक आग बुझाया।
मकान से सामान निकालने के चक्कर में गांव निवासी राजितराम, मंजू, कुंवारा देवी और मंजू लोध झुलसकर घायल हो गईं। सभी का इलाज चल रहा है। लेखपाल प्रदीप कुमार ने बताया कि आग में 40 मुर्गियों के साथ एक बकरी की झुलसकर मौत हो गई। जबकि तीन बकरी समेत 20 मवेशी झुलसकर घायल हुए हैं। तहसील दार अमर चंद्र वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट तहसील को मिल गई है। पीड़ितों को जल्द ही राहत सहायता दी जाएगी। फिलहाल त्रिपाल बांट दिया गया है।