अवैध खनन में संलिप्त खनन विभाग के दो लिपिक निलंबित, हड़कम्प
अवैध खनन में संलिप्त खनन विभाग के दो लिपिक निलंबित, हड़कम्प
रिपोर्ट, मनीष पाठक सोनभद्र
अवैध खनन और परिवहन को संरक्षण देने के आरोप में खनन विभाग के लिपिक कमलाशंकर उपाध्याय और कुंदन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच संयुक्त निदेशक अमित कौशिक को दी गई है।
गौरतलब है कि सोनभद्र में खनन, जिला खनिज न्यास समिति व अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर 31 मार्च को तत्कालीन जिलाधिकारी टी0के0शिबू को निलंबित कर दिया गया था। डीएम के निलंबन के बाद ज्येष्ठ खनन अधिकारी और चार खनन सर्वेयरों पर भी गाज गिरी चुकी है।
भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक निदेशक रोशन जैकब की तरफ से आज जारी आदेश के अनुसार अवैध खनन और परिवहन को संरक्षण देने के आरोप में खान विभाग के लिपिक कमलाशंकर उपाध्याय और कुंदन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान दोनों लखनऊ स्थित मुख्यालय से अटैच रहेंगे।
निलंबन आदेश के अनुसार निलंबित दोनों कर्मियों के विरुद्ध खनिज बैरियर से गुजरने वाली ट्रकों से लाखों रुपये की वसूली प्रतिदिन सहयोगियों की मिलीभगत से अवैध खनन, परिवहन, वसूली कराकर धनोपार्जन करने, बगैर परमिट खनिज परिवहन कराने, ओवरलोड को बढ़ावा देने का मामला पाया गया है।
अवैध खनन-परिवहन को लेकर योगी सरकार ने तत्कालीन जिकाधिकारी टी0के0 शिबू, ज्येष्ठ खान अधिकारी जे0पी0 दूबे को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है और आज बाबुओं पर गिरी गाज ने खनन विभाग समेत अवैध खनन माफियाओं मे हडकम्प मच गया है।