अम्बेडकर : शराबी बेटे ने पैसा न देने पर मां को उतारा मौत के घाट,ईंट से शिर कूंच कर की हत्या, फरार
अम्बेडकर : शराबी बेटे ने पैसा न देने पर मां को उतारा मौत के घाट,ईंट से शिर कूंच कर की हत्या, फरार
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
अम्बेडकरनगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चंद पैसों की डिमांड न पूरी होने पर बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी। हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना अहिरौली थानाक्षेत्र के आमापुर गांव की है।
अम्बेडकरनगर में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर रिश्तों को कलंकित करने वाली ऐसी पटकथा लिखा कि जिसने भी सुना सन्न रह गया। दरअसल घटना अहिरौली थानाक्षेत्र के आमापुर गांव की है जहां पर रिश्तों को कलंकित करने वाली सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया गया। शराब और मोबाइल की ऐसी लत लगी कि बेटा मां का हत्यारा बन गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी बेटा हरदिन शराब के नशे में घर आता था और मां से अक्सर झगड़ा करता था। ऐसा ही कुछ मंगलवार की रात को भी हुआ। जब शराब के नशे में घर पहुंचे बेटे ने मोबाइल फोन लेने के लिए मां से पैसों की डिमांड की तो मां ने पैसा देने से मना कर दिया।
बस इसी बात पर बेटा अपना आपा खो बैठा और बगल में रखे ईंट को उठाकर मां के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर मां को मौत की नींद सुला दिया। घटना को अंजाम देकर कलयुगी बेटा मौके से फरार हो गया। आमापुर गांव की रहने वाली शुशीला को शायद यह नही पता था कि जिस बेटे को 9 महीने तक वह अपनी कोख में पाल रही थी एक दिन वही बेटा बड़ा होकर उसी की हत्या कर देगा। बेटा मां के बुढापे की लाठी तो नही बन सका लेकिन 25 साल की उम्र में मां का हत्यारा जरूर बन गया। फिलहाल पुलिस मामले में हत्या का केस दर्ज आरोपी की तलाश में जुट गयी है।