Newsbeat
अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में बिस्फोट, दो मंजिला विल्डिंग ढही,पुलिस प्रशासन मौके पर

अमेठी से इस वक्त की बडी खबर आ रही हैं जहा पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक मकान में बिस्फोट होने से दो मंजिला इमारत मलबे में हुई तब्दील,एक किलोमीटर दूर तक आयी बिस्फोट की आवाज।
बिस्फोट होने से दो मंजिला मकान पूरी तरह हुआ धाराशाही,वहीं पास पडोस का एक मकान का हिस्सा गिरा।
कई लोगों के मकान में आयी दरारें, भंयकर बिस्फोट के बाद गाव मे अफरातफरी व दहशत का महौल
सीओ गौरीगंज सहित जामो पुलिस बल मौके पर मौजूद,फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची जांच करने में लगी
टीम को मौके पर बारूद संबंधी मिले कुछ साक्ष्य,टीम घटना स्थल से साक्ष्य को लेकर जांच के लिए रवाना
जामो थाना क्षेत्र के दखिनवारा गांव का मामला