अमेठी : कक्षा 11 की छात्रा को रविवार के दिन प्रिंसिपल ने स्कूल में बुलाकर की छेड़खानी,केस दर्ज, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
अमेठी : कक्षा 11 की छात्रा को रविवार के दिन प्रिंसिपल ने स्कूल में बुलाकर की छेड़खानी,केस दर्ज, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
जिसे शिक्षा का मंदिर कहा जाता है उस मंदिर में यदि गलत कार्य होने लगे तो समझिए घोर कलयुग आ गया है। लड़कियां कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है चाहे वह मंदिर हो अस्पताल हो अथवा स्कूल हर जगह उन्हें लोग खा जाने वाली नजरों से देखते रहते हैं । यही नहीं मौका पाने पर किसी भी तरह की वारदात अथवा घटना को अंजाम देने में चूकते नहीं है। ऊपर से मंदिर का पुजारी अर्थात स्कूल का प्रिंसिपल ही यदि लड़कियों के साथ गलत व्यवहार करने लगे तो उस स्कूल के अन्य स्टाफ का तो भगवान ही मालिक है। ऐसा ही मामला अमेठी जनपद की मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र से प्रकाश में आया है । जहां पर एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 11 की छात्रा को प्रिंसिपल के द्वारा आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट लेकर आज छुट्टी के दिन अर्थात रविवार को फार्म भरवाने के बहाने स्कूल बुलाया । जब छात्रा स्कूल पहुंची तब वहां पर और कोई नहीं था छात्रा ने इसके विषय में प्रिंसिपल से पूछा तो प्रिंसिपल ने बताया कि और बच्चे आते ही होंगे। तब तक तुम ऑफिस में बैठो छात्रा ऑफिस में बैठ गई। उसके बाद प्रिंसिपल खुद पहुंचकर ऑफिस पर बैठा और छात्रा से इधर उधर की बातें करने लगा।
वह छात्रा से पूछ रहा था कि तुम्हारा किसी से अफेयर तो नहीं चल रहा है तुम किस नौकरी में जाना चाहोगी किस तरह की नौकरी करना चाहोगी। ऐसे में छात्र ने बताया कि हम को पुलिस की नौकरी अच्छी लगती है हम पुलिस में जाना चाहते हैं। इसके बाद प्रिंसिपल ने छात्रा को पकड़ कर उसके साथ गलत हरकत करनी शुरू कर दी। छात्रा प्रिंसिपल से खुद को छुड़ाकर स्कूल से बाहर निकली और चिल्लाने लगी। इसकी सूचना तत्काल डायल 112 पर दी गई मौके पर पहुंची पी आर वी ने छात्रा की शिकायत पर जांच शुरू कर दी और छात्रा के परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। परिजन छात्रा को लेकर स्थानीय थाने पर पहुंचे जहां पर पुलिस ने उनकी सारी बात को गंभीरता से सुन कर परिजन की तहरीर पर प्रिंसिपल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए तत्काल गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी। शाम तक पुलिस टीम ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।