अमृत महोत्सव के सफल आयोजन के लिए नियुक्त हुए प्रभारी
अमृत महोत्सव के सफल आयोजन के लिए नियुक्त हुए प्रभारी
ब्लॉक विशेश्वरगंज में बच्छराज मिश्र व बलहा में मो० असलम वारसी को ब्लॉक प्रभारी पद का मिला दायित्व
के.के.मिश्रा बहराइच
मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बहराइच ने ब्लॉक स्तर पर शिक्षक संगठन को मजबूती प्रदान करने के क्रम में पत्र जारी कर विशेश्वरगंज में उ०प्रा०वि० कुशभौना में प्र०अ० बच्छराज मिश्र तथा बलहा में प्रा०वि० ललकपुरवा में प्र०अ० मो० असलम वारसी को ब्लॉक प्रभारी पद पर नियुक्ति प्रदान की। मनोनयन पत्र सौंपते हुए जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र तथा जिला महामंत्री उमेश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि ब्लॉक प्रभारी विकास खण्ड में ब्लॉक कार्यकारिणी का मार्गदर्शन करेंगे, इसके अलावा अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा पूरे देश में एक साथ लगभग डेढ़ लाख से अधिक विद्यालयों में आगामी एक अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जाना है।
उक्त आयोजन के सफलतापूर्ण आयोजन हेतु इनकी देखरेख में ब्लॉक इकाई रणनीति तैयार करने का कार्य करेगी। दोनो विकास खण्ड में शिक्षकद्वय को मिली नवीन जिम्मेदारी पर ब्लॉक के शिक्षको ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।