Newsbeat
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र में गोंडा बहराइच मार्ग पर सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
गोंडा बहराइच मार्ग पर पयागपुर थाना क्षेत्र में पावर हाउस के निकट 25 वर्षीय युवक सड़क पार कर रहा था। तभी एक अज्ञात वाहन विपरीत दिशा से आ गया। उसने युवक को रौंद दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पयागपुर पुलिस ने भेज दिया है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है।