अंबेडकरनगर : सिपाही और अपराधी के बीच बातचीत का आडियो वायरल, कप्तान ने सीओ को सौंपी जांच, सिपाही हुआ लाइन हाजिर
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

के.के.मिश्रा न्यूज़ टुडे यूपी डॉट कॉम
जिले में एक आडियो वायरल हुआ है,,जिसमे एक सिपाही और अपराधी के बीच बातचीत हो रही है,,, जिसमे सिपाही उस अपराधी से अपनी पुरानी दोस्ती की बात कर रहा है,, वायरल ऑडियो भीटी थाने में तैनात सिपाही दीपक यादव भीटी क्षेत्र के शैलेंद्र सिंह उर्फ बबलू की बताई जा रही है,,, बबलू के विरुद्ध जिले के साथ कई अन्य जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज है,,, सिपाही दीपक यादव अपराधी शैलेंद्र सिंह से कह रहा है की नए साहब आए है,,, उनके लिए इनवर्टर की व्यवस्था कर दीजिए,,, बाकी साहब से आपकी मुलाकात करा दूंगा,,,बातचीत में सिपाही लगातार सेटिंग की बात कर रहा है,,, बातचीत के दौरान अपराधी भीटी थाने में तैनात पूर्व थानेदार को आरो लगाने की बात भी कर रहा है। इस मामले में एसपी ने बताया कि एक आडियो सामने आया ,,, जिसमे दो लोगो की बातचीत हो रही है,,, जिसमे एक सिपाही की बताया जा रहा है तो दूसरी तरफ एक अपराधी का बताया जा रहा है,,, इसकी शिकायत की गई है,, जिसकी जांच सीओ भीटी को सौंपी गई ,,, जांच के दौरान सिपाही को लाइन में कर दिया गया है,,,जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी,,,
अपराधी और पुलिस की गठजोड़ की आडियो सामने आने के बाद पुलिस की सच्चाई सामने आ चुकी है ,,,यदि आडियो सही निकली तो कार्यवाही तय मानी जा रही है ,,,वही यह ऑडियो यह बताने के लिए काफी है कि यूपी के थानों में किस तरह अपराधी एवं पुलिस का गठजोड़ चल रहा है,,,इस आडियो से यह भी पता चलता है कि थानों का खर्चा अपराधियो द्वारा चलाया जाता है,,,सिपाही द्वारा वर्तमान थानाध्यक्ष के लिए इन्वर्टर की डिमाण्ड की जा रही है और साहब से मिलवाने की भी बात की जा रही है ….जबकि अपराधी द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि पूर्व में तैनात एक इंस्पेक्टर साहब जाने के बाद हमे समझ पाए और हमने कहा कि साहब ऐसा कुछ नही है कि आप चले गए है तो हम आपका काम नही करेंगे हम आपका काम भी अवश्य करेंगे….. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जांच में यदि आडियो सही पायी गयी तो उचित कार्यवाही की जायेंगी…. अन्यथा की स्तिथि में सिपाही को फिर बहाल करके थाने पर पोस्ट कर दिया जाएगा….अब तो यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि यह आडियो अपराधी और पुलिस के बीच का है या फिर किसी और का फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने तत्काल सिपाही को जांच तक लाइन में कर दिया है।